कैराना में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न अलम-ए-जुलजनाह के साथ गूंजे या हुसैन के नारे, महिलाओं ने भी निभाई अहम भागीदारी

दैनिक अयोध्या टाइम्सकैराना, 1 जुलाई । मुहर्रम के पवित्र मौके पर सोमवार को नगर में शियों द्वारा परंपरागत अलम-ए-जुलजनाह का जुलूस बड़े ही श्रद्धा और अनुशासन के साथ निकाला गया। यह जुलूस इमामबाड़ा कैराना से प्रारंभ होकर कर्बला डिग्री कॉलेज कैराना में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जुलूस में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, July 1, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स
कैराना, 1 जुलाई । मुहर्रम के पवित्र मौके पर सोमवार को नगर में शियों द्वारा परंपरागत अलम-ए-जुलजनाह का जुलूस बड़े ही श्रद्धा और अनुशासन के साथ निकाला गया। यह जुलूस इमामबाड़ा कैराना से प्रारंभ होकर कर्बला डिग्री कॉलेज कैराना में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शामिल होकर कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और या हुसैन की सदाओं से माहौल गूंज उठा। इस दौरान अजादारों द्वारा नौहाख्वानी व सीनाजनी कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। जुलूस की अगुवाई मोहम्मद हुसैन कौसर जैदी, अली हैदर जैदी, शबीह हैदर जैदी, वसी हैदर साकी, काशिफ रजा और जावेद रजा आदि कर रहे थे। रास्ते भर अकीदतमंद जुलूस के साथ चलकर गम-ए-हुसैन मनाते रहे। इस बार खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पर्दे के साथ जुलूस में भागीदारी निभाई। उन्होंने भी नौहा पढ़ते हुए और अश्क बहाते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट की।
पूरे जुलूस मार्ग पर पुलिस प्रशासन और स्थानीय वालंटियर्स पूरी तरह मुस्तैद रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।
नगर में निकले इस जुलूस ने यह संदेश दिया कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और उनकी याद में हर तबक़ा, हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले