अलताब अहमद, शिवगढ़ रायबरेली। सोमवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव किशनपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा में एक नशेड़ी युवक ने अपनी रिश्ते की चचेरी दादी की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। सुबह हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची शिवगढ़ और बछरावां थाने की पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार मृतका तारावती(60वर्ष) पत्नी रामप्रताप रैदास का घर हत्यारे सोनू रैदास(24 वर्ष) पुत्र राजकुमार के घर के सामने है और मृतका हत्यारे की चचेरी दादी थी। बीती रात नशे में धुत्त सोनू रैदास ने मृतका तारावती तथा उसके परिवारजनों के साथ गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी थी। परिवारीजनों के अनुसार गाली गलौज करने पर डायल 112 को सूचना दी गई थी, डायल 112 कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कर दिया था परंतु सोनू रैदास को पकड़ कर नहीं ले गए इसी वजह से यह हत्या हुई।

पड़ोसियो के अनुसार अगर गांव का ही रहने वाला धर्मराज, सोनू रैदास से कुल्हाड़ी ना छीन लेता तो कातिल सोनू कई लोगों को मौत के घाट उतार देता। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि सुबह हत्या की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा हत्यारे सोनू रैदास को आला कत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।







