रामगोपाल कुशवाहा ब्यूरो
पूरनपुर /पीलीभीत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में सामाजिक समरसता, एकता और सामाजिक चेतना के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूरनपुर में आगामी 27 जनवरी (मंगलवार) को विराट श्री राम जानकी हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय हुआ है।सम्मेलन से पूर्व जन-जागरूकता के उद्देश्य से 21 जनवरी (बुधवार) को एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी।
इसी को लेकर रविवार दोपहर एक बजे प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया गया कि बाइक रैली का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, आसाम रोड से होगा। रैली कोतवाली रोड, ब्लॉक चौराहा, स्टेशन चौराहा, तिरंगा चौक से होते हुए पकड़िया, बंडा रोड, घुंघचिहाई चौराहा का भ्रमण करेगी और अंत में पुनः पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचकर संपन्न होगी।रैली के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव कोभूलकर सामाजिक समरसता, एकता और राष्ट्रभाव की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा।
27 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन में प्रसिद्ध संत महामंडलेश्वर श्री भैया दास महाराज जी, श्री बालाजी धाम आश्रम, दिल्ली-बागपत रोड मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके मार्गदर्शन में समाज में सांस्कृतिक चेतना, संगठन की शक्ति और सामाजिक एकजुटता पर विचार रखे जाएंगे। श्री राम जानकी हिंदू सम्मेलन समिति, पूरनपुर की ओर से समस्त हिंदू जनमानस से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाइक रैली और सम्मेलन में सहभागी बनें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं।
समिति का कहना है कि यह आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और सम्मेलन नगर के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आर,एस,आर,डी, के प्रधानाचार्य अजय गौड़ कार्यक्रम संरक्षक व आयोजक हर्ष गुप्ता, अंशु गुप्ता, सभासद अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।







