वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारान।
सहारनपुर । पुलिस वरिष्ठ अधिकारी आशीष तिवारी के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो अभियान को और अधिक प्रभावी एवं सख्त ढंग से संचालित किया गया। अभियान की अगुवाई एंटी रोमियो टीम इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने की। इस विशेष अभियान के अंतर्गत सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन एवं शहरी पुलिया जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।
एसआई देवेंद्र सिंह ने टीम के साथ मौके पर मौजूद महिलाओं, युवतियों और आम नागरिकों को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी देते हुए उन्हें निडर होकर सामने आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, डायल 181 तथा नजदीकी थाने से तत्काल संपर्क करने के तरीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़, अभद्र टिप्पणी, पीछा करना या भय उत्पन्न करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। एंटी रोमियो टीम का यह अभियान महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करने, कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में अनुशासन स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रभावी पहल साबित हुआ। इस दौरान महिला कांस्टेबल सोनू महिला कांस्टेबल रेखा व एच.जी. विनोद सहित एंटी रोमियो की टीम उपस्थित रही





