राजकुमार पाठक
बांदा / हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पांच दिवसीय कथा के आयोजन से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सनातन से समाज और राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने पत्रकार के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि किसी भी सरकार के पक्ष या विपक्ष को केवल और केवल समाज और देश हित मे ही सोचना चाहिए। पलायन के सवाल पर जहां रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत बताई वहीं शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर के उनका कहना था कि सरकारी शिक्षक सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अपने बच्चो का दाखिला कराए और नेता तथा अधिकारियो के लिए भी अपने बच्चो का दाखिला प्राइमरी स्कूलों में करने के लिए पुख्ता नियम बना लागू कराया जावे। उन्होंने आगामी फरवरी माह में कराई जाने वाले सामूहिक विवाह का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग इच्छुक हो वह नियत तिथि में बागेश्वर धाम पधार कर लाभ उठा सकते है।
इस कथा के आयोजन को लेकर जनपद के लोगों को, और बुंदेलखंड वासियों को शुभकामनाएं दी। पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान सनातन धर्म पर महत्वपूर्ण फोकस किया। सनातन पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा सनातन धर्म ही हमारे हिंदू धर्म की मजबूती का आधार है और वह आधार हनुमंत कथा के माध्यम से आम जनमानस में फैलता है। इस हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर जनपद तथा बुंदेलखंड वासियों के लिए एक आस्था के महाकुंभ के समान बताया, जो सनातन को मजबूत करने के लिए हिंदू धर्म को आस्था से जोड़कर सनातन को मजबूत करने की ओर प्रेरित करता है।
पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा सनातनी जितने भी हैं सभी को इस हनुमंत कथा में आकर कथा का अनुसरण करना चाहिए। शास्त्री ने मुसलमान के लिए भी कहा की जो भी मुसलमान इस कथा को सुनना चाहे वह सुन सकते हैं। हमें किसी भी प्रकार से कोई भेदभाव नहीं है। पांच दिवसीय हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर के पूरे जनपद में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यातायात संचालन के लिए कई रोड डायवर्जन भी किए गए हैं, जिससे कथा सुनने वाले, और आने-जाने वाले लोगों को कोई समस्या न पैदा हो।
कथा के आज प्रथम दिन ही बड़ी संख्या में लोगों के भीड़ उपस्थित रही। मवई बाईपास के पास बने कथा पंडाल के विशाल क्षेत्र में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को श्रवण करने वाले भक्तों की संख्या बेतहाशा भीड के रूप में दिखाई दे रही थी। इस कथा के आयोजन की व्यवस्थाएं बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह तथा भाजपा के लोग, और समाजसेवी तथा हनुमंत कथा प्रेमियों के भारी जनसमूह का सहयोग रहा है। कथा आज 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 जनवरी अपने निर्धारित समय पर चलेगी।





