राजकुमार पाठक
बांदा/कहीं ग्रामीणों की परेशानी तो कहीं किसानों की हैरानी से लेकर समस्याओं का जिक्र करते हुए भाकियू तहसील इकाई बांदा के अध्यक्ष रोहित द्विवेदी की अगुआई में उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया हर कि नमामी गंगे की पानी की सप्लाई ग्राम त्रिवेणी में बंद है। शुक्रवार को सदर तहसील जा कर भाकियू के बैनर तले दिए गए ज्ञापन जहां त्रिवेणी ग्राम में पीने के पानी का संकट बताते हुए कहा गया हर कि पेयजल की पुरानी पाइप लाइन भी पानी नहीं दे पा रही है।
सप्लाई बंद होने से पीने के पानी का संकट बढ़ रहा है। वहीं लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों में अधिक रीडिंग अनेवका आरोप लगाया है और खाद में कमी बताते हुए प्राइवेट दुकानों के द्वारा ठगी करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ग्राम सिलेहटा की चक बंदी में फैक्ट्री ग्रेनाइट के अंदर जमुना पुत्र पन्ना की दे दी है जिसे नाप कर उसकी जमीन दिलाई जावे। 6सूत्रीय ज्ञापन में किसानों को समस्याओं का तत्काल निस्तारण की मांग यूनियन नेताओं ने की है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से रोहित द्विवेदी के अलावा बलराम तिवारी, गौरव सक्सेना, महिला मोर्चा से आरती आदि शामिल रहीं।






