रायबरेली ब्यूरो। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने 140वां गौरवशाली वर्षो का जश्न मना रही है, कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कायार्लय तिलक भवन में ध्वजारोहण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने उपस्थित कांग्रेसजनों को पार्टी स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में कांग्रेस की प्रमुख भूमिका रही है, कांग्रेस के नेताओं ने अंग्रेजी हुकूमत से सीधी लड़ाई लड़ी और महात्मा गांधी जी के मार्गदर्शन व सत्य, अहिंसा पर चलते हुए देश को आजाद कराया, आजादी मिलने के बाद से नए भारत के निमार्ण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने देश को नई दिशा दिखायी।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कांग्रेस की मुख्य विचारधारा धर्म निरपेक्षता और समानता पर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि देश के प्रथम चुनाव में बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस ने विपरीत विचारधारा के लोगों को मंत्री मंडल और अन्य प्रमुख जगहों पर सम्मान सहित बिठाया, ताकि देश की एकता, अखण्डता मजबूत बनी रहे। मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष को गांधी टोपी पहनाकर ध्वज को सलामी दिलायी।

कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों में कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, तिलक भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों को अंगवस्त्र व फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों के जाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके देश को सजाने-सवांरने का काम बाखूबी किया, जाति धर्म से ऊपर उठकर कांग्रेस ने सभी धर्मो को बराबर का अधिकार दिया, मौजूदा समय में नफरती माहौल को हराना सिर्फ कांग्रेसी विचारधारा से ही सम्भव है।
इस अवसर पर इन्द्र कुमार वर्मा, ओ.पी.श्रीवास्तव, राजकुमार दीक्षित, त्रियुगी नारायण, मनारे पासवान, गणेश प्रसाद, सुरेश दीक्षित, वी.के.शुक्ला, रमेश कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों में चेयरमैन नगर पालिका परिषद शत्रोहन सोनकर, विजयशंकर अग्निहोत्री, निमर्ल शुक्ला, हाजी इलियास, साहबशरण पासवान, सईदुल हसन, पद्मधर सिंह, अनवार खान, शिवानंद मौया, अम्बरीश बाजपेयी, आर.के.सिंह, कामता नाथ सिंह, प्रमोद कुमार बाजपेयी, सूयर्कुमार बाजपेयी, सवोर्त्तम मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, मनोज मिश्रा, अमित मिश्रा, सुनील कुमार, सै.अरशद, राशिद अंसारी, श्रीमती अनीता श्रीवास, विवेकानंद चैरसिया, मो.सलीम अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।






