सोमेंद्र पटेल, महराजगंज रायबरेली ।नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस दौरान सभी ने अपने-अपने नगरों के विकास से संबंधित समस्याओं व जरूरतों को मुख्यमंत्री के सामने रखा।
महाराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू ने महराजगंज नगर की समस्याओं आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नगर का विकास निरंतर होता रहेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नगर के विकास को लेकर लिखित पत्र सौंपते हुए पेयजल व्यवस्था जल निकासी प्रणाली व नगदोरय योजना के अंतर्गत नगर के विकास से संबंधित कार्यों को रखा गया जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी नगर पंचायत नगर पालिकाओं मे आय के स्रोत बढ़ाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन जैसी योजनाओं को अपनाकर दुकानों का निर्माण करना अन्य संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नगर पंचायत व नगर पालिका अपनी आमदनी बढाए जिससे विकास और तेजी से हो सके।






