पूरनपुर प्रेस क्लब की बर्ष की अंतिम बैठक हुई संपन्न सभी पत्रकार साथियों ने दर्ज कराई उपस्थिति - जिनकी "निगरानी" में पानी उनसे कहना "बे..मानी..!" - सदर में गदर : उच्चाधिकारी बेखबर..! - नरेन्द्र मोदी ने असम के नामरूप में असम वैली उर्वरक और रसायन कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना की आधारशिला रखी - श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नामपूरनपुर प्रेस क्लब की बर्ष की अंतिम बैठक हुई संपन्न सभी पत्रकार साथियों ने दर्ज कराई उपस्थिति - जिनकी "निगरानी" में पानी उनसे कहना "बे..मानी..!" - सदर में गदर : उच्चाधिकारी बेखबर..! - नरेन्द्र मोदी ने असम के नामरूप में असम वैली उर्वरक और रसायन कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना की आधारशिला रखी - श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम

पूरनपुर प्रेस क्लब की बर्ष की अंतिम बैठक हुई संपन्न सभी पत्रकार साथियों ने दर्ज कराई उपस्थिति

नए पत्रकार साथियों ने स्वेच्छा से पूरनपुर प्रेस क्लब में हुए ज्वाइन

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, December 22, 2025

पूरनपुर/ पीलीभीत। रविवार को पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक आसाम रोड़ स्थित राम होटल में क्लब के अध्यक्ष योगेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर व ग्रामीण क्षेत्र समेत शाहजहांपुर व पीलीभीत के पत्रकारों ने भाग लिया और संगठन को और अधिक मजबूत करने को लेकर अपने-अपने विचार रखे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों की एकजुट आवाज है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आपसी एकता, निष्पक्षता और सच्चाई के साथ पत्रकारिता करना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा कि वे बिना किसी दबाव के जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं। और कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और उसकी जिम्मेदारी है कि वह शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करे। उन्होंने कहा कि खबरों में सत्यता और संतुलन बनाए रखना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उप संपादक विवेक त्रिवेदी ने भी अपने विचार रखे और एकजुटता पर जोर दिया।

वहीं प्रबल न्यूज समाचार पत्र के संपादक ब्रहमपाल सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान कई पत्रकारों ने पुनः सदस्यता भी ग्रहण की। नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रेस क्लब व पत्रकार साथियों ने बधाई दी। वहीं क्लब के ही जितेन्द्र कुमार शर्मा का जन्मदिन होने के पर सभी साथियों ने उनका जन्मदिन केक काटकर मनाया और उनकी लम्बी उम्र की कामना की। वहीं सभी साथियों ने जितेन्द्र कुमार शर्मा को केक खिलाकर उनको शुभकामनाएं दी।बैठक के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को मजबूत करने, आपसी सहयोग बढ़ाने और जनहित की पत्रकारिता के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संदीप शर्मा ने किया। इस दौरान पत्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैदर खां, गुरु प्रसाद, इस्लामुद्दीन, राजेश कुशवाहा , अमित सिंह, रामगोपाल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुहेल, ब्रह्मपाल सिंह यादव, दिनेश कुमार, निजाम अली, अमित कुमार, वेदप्रकाश अमित सिंह,अजीम, जीसान, जितेंद्र शर्मा, अजय पांडेय, रियाज अहमद, एडवोकेट अनिरुद्ध कुमार यादव, सुनील शर्मा, प्रदीप कुमार, समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले