अमेठी। शीतलहर एवं बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत मुसाफिरखाना क्षेत्र में आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया ने रात्रिकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने रैन बसेरा सहित नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे अलावों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं—जैसे रात्रि विश्राम, कंबल, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं—के बारे में जानकारी प्राप्त की। अलाव स्थलों के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि सभी चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं, ताकि ठंड से राहगीरों, श्रमिकों एवं जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया कि शीतलहर की अवधि में अलाव एवं रैन बसेरा की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा आवश्यकतानुसार व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप ठंड से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।




