मथुरा। (दैनिक अयोध्या टाइम्स रिपोर्टर)
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई भाजपा नेता समेत 17 लोगों की जलकर मौत हो गई 70 लोग घायल हैं मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि बसों में कटे हुए अंग मिले हैं पुलिस ने इन्हें 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ पुलिस फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया हादसे के चलते एक्सप्रेस वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।
ADM प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे टक्कर के बाद राहगीर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि टक्कर के बाद ऐसा लगा जैसे बम फटा हो लोग बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे थोड़ी देर में बसें जलकर राख हो गईं हमने बस से 8-9 लाशें निकालीं आरोप है कि रेस्क्यू करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ घायलों को 11 एम्बुलेंस से मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया गंभीर घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया बसों से पुलिस ने खरोच खरोच कर शवों को उठाया वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा था माइलस्टोन 127 पर अचानक स्लीपर बस के सामने धुंध आ गई इसके चलते ड्राइवर ने ब्रेक मारकर स्पीड धीमी की इसके बाद पीछे चल रही 6 बसें और 4 कारें आकर भिड़ गईं टक्कर से एसी बस में आग लग गई लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह और डीआईजी शैलेश कुमार पांडे वह मथुरा डीएम एवं एसपी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया और उन्होंने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जांच कमेटी
जिला मजिस्ट्रेट, मथुरा के आदेश संख्या 667/ओ0एस0डी0/2025 दिनांक 16.12.2025 के माध्यम से दिनांक 15/16 दिसम्बर-2025 की रात्रि को यमुना एक्सप्रेसवे (आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर) के माइल स्टोन 127 पर हुए भीषण सडक हादसे की जॉच हेतु समिति गठित की गयी है। उक्त समिति में प्राधिकरण का एक प्रतिनिधि एव कंशैसनायर प्रतिनिधि नामित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उपरोक्त के कम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से श्री राजेन्द्र सिंह भाटी, महाप्रबन्धक (परियोजना) एवं कंशैसनायर मै० जेपी इन्फ्राटेक लि० की तरफ से श्री आनन्द सिंह, महाप्रबन्धक (operation) को सदस्य नामित किया जाता है।





