रायबरेली ब्यूरो। जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी अधिवक्ता की पुत्री का रास्ते में अपहरण हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया तथा विभिन्न टीमों के जरिए मात्र 6 घंटे के अंदर अपह्रत युवती व उसके अपहरण कर्ताओं को बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बेला गुसीसी के रहने वाले दीवानी अधिवक्ता निरंजन पाल की 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री पढ़ने जा रही थी जिसका दोपहर लगभग 3 बजे रास्ते से अपहरण कर लिया गया। इसके बाद अपह्रत युवती के मां के मोबाइल पर एक मैसेज मिला जिसमें युवती हाथ बंधे हुए कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही थी। साथ ही अपहरणकर्ताओं ने लिखित संदेश दिया की बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो।

इसे कल मारकर सई नदी में फेंक दूंगा। मैसेज मिलते ही घरवालों में हड़कंप मच गया तथा युवती के पिता अन्य अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के पास सूचना देने पहुंचे। शाम तक तमाम लोगों ने भदोखर थाने में रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार नौहवार के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों को युवती को बरामद करने के लिए लगा दिया। उनके कुशल पर्यवेक्षण में रात लगभग 9 बजे ऊंचाहार क्षेत्र के होटल से युवती व उसके दो अपहरणकर्ता बरामद कर लिए गए।
पुलिस के अनुसार अपहरण का मुख्य अभियुक्त साहिल मौर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य निवासी ग्राम कंजाहा थाना सलोन है तथा उसका सहयोगी विकास कुमार पुत्र कृपाशंकर निवासी मिलकियाना थाना सलोन है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती को बरामद करने में पुलिस की तत्परता की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से मिलकर घटना की अनावरण पर बधाई तथा धन्यवाद दिया है।






