बांदा/अर्हता दिनांक 1-1-2026 के आधार पर गतिमान निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तैनात किये गये बीएलए की सकिय भागीदारी एवं उनके साथ बीएलओ के साथ बैठक करने के संबंध में जे०रीभा, जिला निर्वाचन अधिकारी, की अध्यक्षता में गुरुवार को समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्जीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / सचिव/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की।
बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दल के प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिनमे मुख्य तौर पर उत्तम सक्सेना जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी, शोएब रिजवी।जिला महासचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, अमित गुप्ता जिला सचिव आम आदमी पार्टी, सत्यपाल निषाद जिला महासचिव अपना दल (एस), रामसेवक प्रजापति जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, लल्लू प्रसाद निषाद जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी,।दीपक कुमार वर्मा वि०स० प्रभारी बहुजन समाज पार्टी, एजाज खान जिला महा सचिव समाजवादी पार्टी, मो०सयवान जिला उपाध्यक्ष अपना दल (एस), कृष्णेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल (एस), पुरूषोत्तम गुप्ता जिला महासचिव, समाज पार्टी, डा0 मधुसूदन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राजकुमार सविता जिलाकोषाअध्यक्ष, आम आदमी पार्टी बांदा आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक का शुभारम्भ करते हुए सभी उपस्थिति राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष / पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में वर्तमान में अर्हता दिनांक 1-1-2026 के आधार पर गतिमान निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है। आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक बूथ पर (बूथ लेवल एजेण्ट) नियुक्त किये जाने का अनुरोध किया गय था जिसके कम में जनपद के बूथ लेवल एजेण्ट की नियुक्ति की सूची इस कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है
कालिंजर में रोडवेज बस स्टैण्ड की स्थापना जल्द
बांदा/जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा द्वारा गुरुवार को जनपद के पर्यटक स्थल कालिंजर किले के समीप रोडवेज बस स्टैण्ड की स्थापना हेतु चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ए0आर0एम0 रोडवेज को आपसी समझौते से अवशेष भूमि की रजिस्ट्री कराने एवं कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।






