फाइनल में टीम इंडिया की हार; वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया
अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़कर विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम रिकॉर्ड छठी बार वनडे क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनी है। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाली रोहित सेना इस हार से मायूस हो गई। विश्व चैंपियन बनने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुशी से झूम उठी, इस जीत के साथ ही उन पर प्राइस मनी की भी बौछार हो गई। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब जीतने पर भारी भरकम रकम मिली है।