
अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
अमेठी, 26 जून 2025 — जनपद में आगामी त्यौहारों जैसे कि मोहर्रम, श्रावण मास, कांवड़ यात्रा आदि को सकुशल सम्पन्न कराने और जिले में शांति, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार, गौरीगंज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमेठी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने की।
गोष्ठी में जनपद के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्र के धर्मगुरु, समाजसेवी तथा संभ्रान्त नागरिक शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी प्रतिभागियों से त्योहारों के दौरान सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह, उन्माद या साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती कौशिक ने कहा कि संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करें और जनता से सीधा संवाद स्थापित कर किसी भी समस्या का समय रहते समाधान करें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, बिजली, सफाई व जल आपूर्ति जैसे आवश्यक सेवाओं की सतत उपलब्धता बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्गों की साफ-सफाई, लाइटिंग और चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच समन्वय स्थापित कर आगामी धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना था।