प्रिंस कुमार अररिया । अररिया: सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं को त्वरित तथा प्रभावी ढंग से लागू करने और उनके लगातार अनुश्रवण हेतु जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवारीय बैठक आयोजित की गई।
वीसी के माध्यम से जुड़े प्रखंड स्तरीय अधिकारी इस साप्ताहिक बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण भौतिक रूप से उपस्थित रहे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण भी जुड़े। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना के अनुरूप कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।

प्रमुख एजेंडों की हुई समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित विभागों और कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई: न्यायिक मामले: पटना उच्च न्यायालय में दायर CWJC/MJC/LPA से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई और पारित आदेशों के अनुपालन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रमुख योजनाएँ: पीएम आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा और APDP के कार्यों की प्रगति। राजस्व एवं आपूर्ति: राजस्व विभाग, आपूर्ति, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के कार्य। अन्य विभाग: सांख्यिकी, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र अररिया, एलएईओ, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला उद्योग केंद्र अररिया, भू अर्जन और जिलाधिकारी का जनता दरबार।
ये अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में अपर समाहर्ता अररिया, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता और सभी जिला स्तरीय एवं तकनीकी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।







