सोनभद्र: मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप, बिना डिग्री के अस्पताल चलाने को संरक्षण देने का मामला गर्माया - थाना शक्तिनगर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 50 मीटर केबल तार (कॉपर) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार- - थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला का भेष बनाकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का ₹10,000 का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद- - शोक समाचार: जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह मौर्य का निधन, पार्टी में शोक की लहर - सोनभद्र पुलिस में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही पर गाज, चार थाना प्रभारी लाइनहाजिरसोनभद्र: मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप, बिना डिग्री के अस्पताल चलाने को संरक्षण देने का मामला गर्माया - थाना शक्तिनगर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 50 मीटर केबल तार (कॉपर) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार- - थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला का भेष बनाकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का ₹10,000 का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद- - शोक समाचार: जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह मौर्य का निधन, पार्टी में शोक की लहर - सोनभद्र पुलिस में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही पर गाज, चार थाना प्रभारी लाइनहाजिर

फारबिसगंज में ‘खिदमत फाउंडेशन’ की शुरुआत, 26 युवाओं ने रक्तदान कर किया समाजसेवा का आगाज़

नियमित रक्तदान शिविर और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है नया संगठन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, November 30, 2025

'Khidmat Foundation' launched in Forbesganj; 26 youth donated blood to initiate social service

प्रिंस कुमार अररिया । समाज सेवा के उद्देश्य से तत्पर युवाओं के द्वारा आज रविवार को फारबिसगंज में ‘खिदमत फाउंडेशन’ नामक एक नए सामाजिक संगठन की स्थापना की गई। संगठन ने अपने कार्यकलापों का आगाज जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर के आयोजन से किया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अंसारी के नेतृत्व में लायंस नेत्रालय के लायंस ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 26 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जरूरतमंदों के लिए अपना रक्त दान किया।

उत्साहित दिखे युवा रक्तदाता

संस्था के सदस्य एवं पार्षद इरशाद सिद्दीकी ने जानकारी दी कि शिविर में 26 युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, जिसमें पहली बार रक्तदान करने वाले युवा भी काफी उत्साहित दिखे। सदस्य राशिद जुनैद ने बताया कि खिदमत फाउंडेशन की नींव समाज सेवा के उद्देश्य से रखी गई है और भविष्य में यह संगठन बुजुर्गों, महिलाओं, निर्धनों और लाचारों के उत्थान के लिए कई स्तर पर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है।

रक्तदान से जुड़ी जागरूकता

रक्तदाता सौरव कुमार, जो स्वयं एक नियमित रक्तदाता हैं, ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ बताए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि इससे कोलेस्ट्रॉल बाहर आता है, आयरन की मात्रा संतुलित होती है, ब्लड का गाढ़ापन कम होता है, जिससे खून का थक्का बनने और हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाव में सहायक हो सकता है।

सदस्य मजहर अफरोज ने कहा कि पिछले दिनों रक्त की कमी के कारण मरीजों को जूझते हुए देखा गया, इसलिए फाउंडेशन की योजना नियमित तौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने की है।

ये रहे प्रमुख रक्तदाता: शिविर में मो. इलताफ, फारूक खान, सौरभ कुमार, रब्बान आलम, मुबारक हुसैन, मो. आसिफ, शहजादा अंसारी, मेराज अंसारी, अब्दुल रहमान, रिजवान आलम, तबारक हुसैन, अब्दुल माजीद, शाहबाज अंसारी, साहेब रजा, कामरान अंसारी, ओसामा अनवर, मो. हसन, राशिद अली, आशिफ अंसारी, मो.शौकत, मो. सुलेमान, मिराज अंसारी, मो. तालीम, मो. आशिक, और मो. शाहिद ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर सैफ अली खान, इम्तियाज भारती, सादिक जुनैद, कलाम, मुखिया प्रतिनिधि कफ़ील अंसारी, सन्नी, बिक्की, डॉक्टर महताब आलम आदि भी उपस्थित थे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले