अजय कुमार सहरसा। स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज में बीएड सत्र -2025-27 प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों द्बारा अपने अपने विषय पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रमुख डॉ प्रियंका पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि के तौर पर भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्या सह ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज समुह की निदेशिका मनीषा रंजन ने प्रर्दशनी का उद्घघाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा तैयार टीएल एम का बारी बारी से अवलोकन किया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज व पंडित मोहन ठाकुर के साथ मुख्य अतिथि ने एक एक प्रतिभागी के टीएल एम यानी टीचिंग लर्निंग मेटेरियल पर मौखिक रूप से उसके लाभ एवं शैक्षणिक रूप से उसके महत्व पर प्रश्न करते हुए उसका अवलोकन किया गया। निदेशिका मनीषा रंजन ने छात्राध्यापकों द्बारा तैयार साईंस, गणित एवं सोसल विषय पर अंकित कई प्रतिभागियों के खुबसूरत टीएल एम की तारीफ करते हुए उसके ज्ञान सृजन की काफी तारीफ की। प्रतियोगिता में सामिल सर्वश्रेष्ठ टीएल एम का चयन भी किया गया।जिसे गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।







