सोमेंद्र पटेल, महराजगंज रायबरेली । 35 वर्षीय किसान की रात्रि मे सोते समय नलकूप पर पीट पीट कर हत्या कर दी गई मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर चार नामजद पर चन्दापुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। चन्दापुर थाना क्षेत्र के ओया गांव मे समरजीत सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र स्वर्गवासी सुरेश सिंह उम्र 35 वर्ष अपने नलकूप पर सोया हुआ था सुबह जब मजदूर धान पीटने गए तो मजदूरों ने खून से लथपथ लाश देखी तो चीख पुकार मच गई मजदूरों ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी इसके बाद गांव सहित क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।
मजदूरों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे धान की फसल पीटने के लिए खेत पहुंचे तो नलकूप के पास खून से सना शव नजर आया युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर लाठी डंडों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे यह देखकर मजदूर डर गए सूचना मिलते ही चन्दापुर थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम सहित कई थानों की पुलिस व एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और गहनता के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि एक विनीत नामक युवक की हत्या हुई है उम्र लगभग 35 वर्ष ओया गांव है अपने ट्यूबवेल पर एक कमरा बनाया हुआ है और उसी में सोया हुआ था इनके सिर पर चोट के निशान है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है पारिवारिक जनों से तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा पुलिस द्वारा पंचनामा किया जा रहा है और जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा ।
मृतक के बड़े भाई अमरदीप सिंह उर्फ पिंकू ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई विनीत यह बात बताते थे कि परसों शाम को देवरी गांव के रहने वाले शंकर यादव पुत्र राम लखन व प्रांजुल यादव पुत्र नोखेलाल व रामचंद्र पुत्र गंगा प्रसाद एवं शुभम निवासी पहरावा से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी मुझे पूरा यकीन है कि मेरे भाई विनीत की हत्या इन्हीं लोगों द्वारा की गई है चन्दापुर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है व पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।





