रायबरेली ब्यूरो। बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को पुलिस लाइन के मैदान में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में पहले दिन खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आज नेशनल स्तर तक पहुँचकर विभाग और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ अब बच्चे शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता स्तर पर भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि यहां पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हमेशा ही यह सोचकर खेलना चाहिए कि हम मैदान को फतेह करके ही रहेंगे। आज यहां पर आप जीतेंगे या फिर कोई और लेकिन मैदान से बहुत ही कुछ सिखकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ भविष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने का एहसास भी होता है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल सिंह और डीआईओएस संजीव सिंह ने कहा कि यहाँ से जीतने वाले बच्चे ही आगे चलकर प्रदेश और नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने जीत-हार की भावना से नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।
खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा डीएम हर्षिता माथुर ने की। विगत वर्ष की विजेता पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी खिलाड़ी नैंसी मशाल लेकर दौड़ी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना प्राथमिक विद्यालय जमुनिहा , स्वागत गीत उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय मुंगला, कबिलाई नृत्य कम्पोजिट विद्यालय रोझिया भीखमशाहपुर के बच्चों ने प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल व डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया।






