नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से - सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया - स्व. अखिलेश सिंह की स्मृति में बहन पूनम सिंह ने किया भव्य सम्मान व बांटे कंबल - राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ?नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से - सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया - स्व. अखिलेश सिंह की स्मृति में बहन पूनम सिंह ने किया भव्य सम्मान व बांटे कंबल - राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ?

“25 वर्ष सेवा दे चुके शिक्षक को परीक्षा? यह कैसा अन्याय!”- राजेश शुक्ला

5 दिसम्बर महारैली को सफल बनाने के लिए ऊंचाहार में तैयारियों की बैठक

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 18, 2025

"Exam for a teacher who has served for 25 years? What kind of injustice is this!" - Rajesh Shukla

रायबरेली ब्यूरो। रामलीला मैदान,नई दिल्ली में आगामी 5 दिसम्बर को प्रस्तावित महारैली को सफल बनाने हेतु विकास क्षेत्र ऊंचाहार में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला ने की।
बैठक में भारी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति ने आने वाली महारैली के प्रति संगठन की गंभीरता और प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।

जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों पर लगातार लगाए जा रहे नए-नए दबावों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा—
“पच्चीस वर्ष की लंबी सेवा दे चुके अनुभवी शिक्षकों से अब परीक्षा दिलाने का फरमान जारी किया गया है। यह निर्णय न सिर्फ तर्कहीन है,बल्कि शिक्षक समाज के आत्मसम्मान पर आघात भी है। संगठन इस अन्यायपूर्ण नीति का विरोध दिल्ली की धरती से गूंजती एकजुट आवाज़ के साथ करेगा।”

उन्होंने सभी साथियों से अधिक से अधिक संख्या में महारैली में पहुँचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
जनपदीय कोषाध्यक्ष श्री सुधीर सिंह ने कहा—
“शिक्षक समाज अब चुप नहीं बैठेगा। हमारी सेवा, सम्मान और अधिकारों पर हो रहे प्रहार का जवाब दिल्ली की महारैली में पूरे दमखम से दिया जाएगा।”

जनपदीय उपाध्यक्ष एवं ऊंचाहार अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह ने कहा—
“एक शिक्षक 25–30 वर्ष सेवा देकर नई पीढ़ी का निर्माण करता है। ऐसे शिक्षकों की योग्यता पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
जनपदीय उपाध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला ने कहा—
“समय आ गया है कि शिक्षक समाज की एकता का परिचय देश की राजधानी में दिया जाए। हमारी चुप्पी का अर्थ कमजोरी नहीं, संयम है।”

जगतपुर अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने कहा—
“सरकार ने यदि शिक्षकों की समस्याओं का समय रहते समाधान न किया, तो रैली के बाद बड़ा आंदोलन तय है।”
ऊंचाहार मंत्री श्री राकेश जायसवाल ने कहा—
“हर विकास क्षेत्र से अधिकतम संख्या में शिक्षक दिल्ली जाएँगे। यह सिर्फ रैली नहीं, अपने अस्तित्व की रक्षा का संकल्प है।”
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता ने कहा—
“शिक्षक समाज वर्षों से धैर्य रखे हुए है। पर अब यह लड़ाई दो टूक और निर्णायक होगी।”
तहसील प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह ने कहा—
“दिल्ली की महारैली में ऊंचाहार की भूमिका सबसे अहम होगी। हम पूर्ण तैयारी के साथ शामिल होंगे।”
सोसाइटी के पूर्व उप सभापति श्री राम नरेश ने कहा—
“शिक्षक केवल पढ़ाता ही नहीं, समाज का चरित्र भी गढ़ता है। ऐसे वर्ग को लगातार अपमानित करना किसी भी सरकार के लिए उचित नहीं।”बैठक का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नेता श्री मुकुन्द सिंह ने किया,विकास क्षेत्र के तमाम शिक्षक साथी और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित शिक्षकों ने 5 दिसम्बर की महारैली को रिकॉर्ड तोड़ उपस्थिति के साथ सफल बनाने का संकल्प लिया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले