दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। मंगलवार को औधोगिक क्षेत्र सोमैया नगर बाराबंकी में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात भारतीय गोंड कल्याण संस्थान के महामंत्री श्रीपाल गोंड नें माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच का संचालन करते हुये अंसरा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अंगद कुमार कश्यप ने कहा कि रानी दुर्गावती का जन्म 05 अक्टूबर 1524 को कालिंजर में हुआ था जो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मध्यकालीन भारत के सबसे अभेद जिलों में एक था। इनका जन्म दुर्गाष्टमी के दिन हुआ था इसलिये इनके माता पिता ने इनका नाम दुर्गावती रखा था। इन्होंने मुगलों के खिलाफ सदा लड़ा करती थी। इनका विवाह 18 साल की अवस्था में संग्राम शाह के बेटे दलपत शाह के साथ हुआ था। इन्होंने 51 युधों में सफलता प्राप्त करने वाली पहली महिला थी। अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 24 जून 1564में सदा के लियॆ अमर हो गयी। इस अवसर पर गया प्रसाद धुरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष राम किशन कश्यप सुनील कुमार अखिलेश कुमार संतोष सागर मो सलमान पिंटू रावत मंशा राम संस्थापक अध्यक्ष राजेश कश्यप रंजीत कुमार आदि लोग उपास्थित रहे।