एनसीआर ब्यूरो रिपोर्ट, गाजियाबाद (मोदीनगर संवादाता)
गाजियाबाद । मोदीनगर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने लोगों की समस्या सुन उनके समाधान का आश्वासन किया। जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं। मोदीनगर तहसील परिसर सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सुबह दस बजे उपजिलाधिकारी अजित सिंह ,तहसीदार रजत कुमार व एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने लोगों की समस्या सुननी शुरु की। दोपहर करीब बारह बजे जिलाधिाकरी रविन्द्र कुमार मोदीनगर तहसील पहुंचे और लोगों की समस्या सुननी शुरू की। इस दौरान गांव नंगला अमीरपुर निवासी जयकरण सिंह पहुंचे और उन्होने ग्राम प्रधान पर धार्मिक स्थल पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ ,लेखपाल व थाना भोजपुर प्रभारी की एक टीम बनाकर जांच करने को कहा।
रालोद के कार्यकर्ता पहुंचे और रजवाहों की सफाई मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा कर ज्ञापन दिया। जिलाधिाकरी ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। गांव गदाना की महिला शालू त्यागी पहुंची और उन्होने आरोप लगाया है कि पुलिस छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गांव सीकरी खुर्द के ग्रामीणों ने बंदर पकड़ने की मांग की। जिलाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। उन्होने कहा कि जो भी शिकायत आती है,उसकों मौके पर जाकर निस्तारण किया। उपजिलाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि कुल 103 शिकायत आई,जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।




