नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से - सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया - स्व. अखिलेश सिंह की स्मृति में बहन पूनम सिंह ने किया भव्य सम्मान व बांटे कंबल - राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ?नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से - सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया - स्व. अखिलेश सिंह की स्मृति में बहन पूनम सिंह ने किया भव्य सम्मान व बांटे कंबल - राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ?

हिस्ट्रीशीटर पर कार्यवाही हेतु आगे आए ब्राहम्ण सगठन के पदाधिकारी

विक्की सरवर के अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग, ब्राह्मण शक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, November 15, 2025

Demand to curb Vicky Sarwar's crimes

रायबरेली ब्यूरो। अखिल भारतीय ब्राह्मण शक्ति परिषद ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक मांग-पत्र सौंपा। मांग-पत्र को जिलाधिकारी की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट राम औतार ने प्राप्त किया। ज्ञापन में रायबरेली जनपद के कुख्यात अपराधी विक्की सरवर की अपराधिक गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की गई है।

संगठन का आरोप है कि विक्की सरवर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जो जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज सैकड़ों मामलों का आरोपी है और आम जनता के लिए खतरा बना हुआ है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बैनर-स्लोगन के माध्यम से विक्की सरवर की गिरफ्तारी तथा उसके अपराधी गिरोह का खात्मा करने की मांग दोहराई। संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार, यह प्रदर्शन जनहित में किया गया है, क्योंकि विक्की सरवर की वजह से रायबरेली में शांति व्यवस्था खतरे में है।

ज्ञापन में विस्तार से आरोपी के अपराधों का जिक्र किया गया है, जिसमें मारपीट, लूटपाट, जमीन कब्जा और हालिया आटो चालक पर हमला शामिल है। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि जनहित में आतंक का पर्याय बन चुके विक्की सरवर की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अविलंब कठोर कार्यवाही की जाए। इसमें आरोपी की गिरफ्तारी, उसके गैंग पर छापेमारी और संपत्ति जब्ती जैसे कदम शामिल हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज होगा।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अतीत अवस्थी, योगेन्द्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, गौरव द्विवेदी, प्रिंस तिवारी, अजीत पाण्डेय, चन्दन तिवारी, उमेश सोनकर, नीलकमल, प्रिंस सोनकर, प्रमोद कुमार मौर्य, अनुज तिवारी, अनमोल अग्रवाल, यश सैनी, आकाश सोनकर, राधे पाठक, सुमित तिवारी, रिशू गुप्ता, राधे साहू, मनीष जायसवाल, आशीष पाण्डेय, सचिन श्रीवास्तव आदि लोग रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले