
दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। आरक्षियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समय-सारणी एवं विषयवस्तु की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा आवासीय बैरकों,भोजनालय की साफ-सफाई,पेयजल,विद्युत व्यवस्था,व्यामशाला एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को अनुशासन, शारीरिक दक्षता, व्यवहार-कुशलता एवं जनसंपर्क के महत्व पर विशेष बल देने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गईं और तत्काल समाधान हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए।