धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

नालंदा में 6 नवंबर को मतदान: तैयारी पूरी, प्रचार थमा, 22 लाख से अधिक मतदाता 68 प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान से ठीक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम गया और पूरे जिले में साइलेंस पीरियड लागू हो गया। इस संबंध में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, November 5, 2025

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान से ठीक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम गया और पूरे जिले में साइलेंस पीरियड लागू हो गया। इस संबंध में जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जिले की सातों विधानसभा सीटों—अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत में कुल 68 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें अस्थावां से 7, बिहार शरीफ से 10, राजगीर से 7, इस्लामपुर से 13, हिलसा से 10, नालंदा से 10 और हरनौत से 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जिले में कुल 22 लाख 42 हजार 867 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 11 लाख 81 हजार 613 पुरुष, 10 लाख 61 हजार 200 महिला और 54 तृतीय लिंगी मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले 18-19 वर्ष वर्ग के 39 हजार 651 युवा वोट डालेंगे। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के 19 हजार 594 बुजुर्ग, 20 हजार 676 दिव्यांग मतदाता तथा 5 हजार 600 सर्विस वोटर्स भी मतदान करेंगे।

डीएम ने बताया कि 4 नवंबर की शाम 5 बजे से साइलेंस पीरियड लागू हो गया है। इस दौरान किसी भी तरह की जनसभा, रैली, रोड शो, लाउडस्पीकर, टीवी, रेडियो या ऑनलाइन माध्यम से राजनीतिक प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार, धन या किसी अन्य वस्तु के वितरण पर भी रोक रहेगी। साथ ही ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर दो साल की सजा या जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है।

मतदान दिवस पर प्रत्याशी केवल तीन वाहन ही उपयोग कर सकेंगे—एक स्वयं के लिए, एक निर्वाचन अभिकर्ता के लिए और एक कार्यकर्ताओं के लिए, जिसमें ड्राइवर सहित अधिकतम पांच व्यक्ति रहेंगे। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए आरओ से अनुमति लेनी होगी। मतदान केंद्रों पर बेहतर प्रबंधन के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श बूथ, ब्लॉक परिसर में पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित ‘पिंक बूथ’ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पीडब्ल्यूडी बूथ की व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 20 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जिनमें सीएपीएफ की कंपनियां और बाहरी जिला बल शामिल हैं। एफएसटी, एसएसटी की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में सुपर जोनल टीमें, क्यूआरटी और ईआरएसएस टीमें भी सक्रिय हैं। अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के छह मामले दर्ज किए गए हैं। चुनाव अवधि में अब तक 50 अवैध हथियार पकड़े गए हैं तथा तीन अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया है। 200 से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं और लाइसेंसधारी हथियारों के जमा कराने में भी बेहतर प्रगति हुई है। हाल ही में वेना थाना क्षेत्र में 248 किलो गांजा बरामद किया गया था, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का सहयोग मिला।

प्रशासन का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए मतदाताओं से शांतिपूर्ण वातावरण में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरी सफलता मिल सके।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले