उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण। - केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन - जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक - शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं - कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण। - केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन - जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक - शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं - कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23

एक बार फिर सनातन धर्म की हुई विजय

धर्म परिवर्तन के दबाव में झुकना हमारे समाज के लिए स्वीकार्य नहीं। प्रशासन ने जो तत्परता दिखाई, वह सराहनीय

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 31, 2025

Once again Sanatan Dharma has won

संवाददाता रवि कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
टिकैतनगर/बाराबंकी।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम खेतासराय निवासी दिनेश रावत तथा थाना मवई क्षेत्र के मोहम्मदपुर की रहने वाली शमा बानो का मामला शुक्रवार को चर्चा का विषय बना रहा।दिनेश रावत ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व दिल्ली में उन्होंने शमा बानो से विवाह किया था, और वर्तमान में उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। शुक्रवार को दोनों आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे थे।

इसी दौरान लड़की के परिजनों ने दबाव बनाकर दिनेश का नाम मुस्लिम नाम में परिवर्तित करने का प्रयास किया।
मामले की जानकारी होने पर जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी श्री विनय सिंह राजपूत, स्थानीय वकीलों एवं साधु-संतों से मुलाकात कर बाबा रामसनेहीघाट आश्रम पहुंचे। वहां परंपरागत वैदिक रीति से दोनों का पुनः सनातन धर्म में प्रवेश (परंपरा विभाग) कराया गया।

इसके उपरांत सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाना टिकैतनगर में एक प्रार्थना पत्र देकर संपूर्ण घटना की जानकारी थाना प्रभारी श्री जगदीश प्रसाद शुक्ला को दी गई।
थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा तथा लड़का-लड़की को पुलिस सुरक्षा के साथ उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया।

थाना प्रभारी ने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो सीधे उनसे संपर्क करें।
इस अवसर पर श्री विनय सिंह राजपूत ने कहा —
“यह केवल दो व्यक्तियों की नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की जीत है। धर्म परिवर्तन के दबाव में झुकना हमारे समाज के लिए स्वीकार्य नहीं। प्रशासन ने जो तत्परता दिखाई, वह सराहनीय है।”

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले