गोवा! ( गोवा राज्य से जनरल एण्ड मैनेजिंग एडिटर श्री नंदकुमार नायक और दक्षिण गोवा जिला संवाददाता श्री बंटी उड़ेलकर) । दक्षिण गोवा शहर में आज रोटरी क्लब कुडचडे सावरडे की तरफ़ से बोड़ी बिल्डिंग कंपिटीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है गोवा बोड़ी बिल्डिंग की तरफ़ से इन्हें मान्यता प्राप्त हुई है तारीख ८-११-२०२५ को शाम ७ बजे से लेकर १२ बजे तक कार्यक्रम को मान्यता प्राप्त हुई है इसमें बोहोत सारे गोवा के जाने-माने बोड़ी बिल्डर्स सामिल हो कर अपनी तरफ से खास झलक दिखा कर पहला इनाम पाने कि कोशिश करेंगे यह जानकारी संवाददाताओं को रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण ( उर्फ) पिटीं ने अपनी तरफ से जानकारी दे दी गई और इस दौरान मंच पर रोटरी क्लब के बाक़ी सदस्य मेंबर भी मौजूद थे!






