धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

किडनी से बिगड़ती सेहत से बचें

पर्याप्त पानी, कम नमक, सही खानपान, ताजा फल-सब्जियों का सेवन और नियमित व्यायाम से किडनी पर कम बोझ पड़ता है

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 31, 2025

Avoid deteriorating kidney health

किडनी हमारे शरीर का विशिष्ट अंग होता है, जोकि खून को साफ करता है और बॉडी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। साथ ही शरीर में जरूरी मिनरल्स का बैलेंस बनाए रखता है। लेकिन आजकल खानपान में गड़बड़ी, कम पानी पीना और तनाव के कारण किडनी की बीमारियों को काफी बढ़ा दिया है। अब यह सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवा भी तेजी से इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जब किडनी ठीक तरीके से काम नहीं करती है, तो व्यक्ति को थकान, शरीर में सूजन और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्याएं होती हैं।

जिससे किडनी का डिटॉक्स होना बेहद जरूरी है। बता दें कि पर्याप्त पानी, कम नमक, सही खानपान, ताजा फल-सब्जियों का सेवन और नियमित व्यायाम से किडनी पर कम बोझ पड़ता है। साथ ही इससे टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और खून साफ होता है। वहीं किडनी की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है। ऐसे में आप भी कुछ आदतों को अपनाकर किडनी को डिटॉक्स करने और विषाक्त पदार्थों को दूर करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किडनी को कैसे डिटॉक्स किया जा सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, हमारी किडनी रक्त से अपशिष्टों को फिल्टर करके स्वाभाविक रूप से शरीर को साफ करने का काम करती है। इसलिए किडनी की अलग से सफाई करने की कोई जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ उपायों से किडनी के कार्यों को बढ़ावा दिया जा सकता है।

किडनी की बीमारियों से बचाव के लिए कुछ चीजों का सेवन बढ़ा देना चाहिए। खासतौर पर विटामिन बी6 वाली चीजों को डाइट में शामिल करने से मेटाबॉलिज्म प्रतिक्रियाओं में अहम भूमिका निभाती है। इस पोषक तत्व से भरपूर चीजों के सेवन से किडनी में पथरी बनने का खतरा कम हो जाता है। ओमेगा 3 वाली चीजें भी किडनी के स्वास्थ्य को अच्छा रखने और किडनी को डिटॉक्स करने में सहायक होता है।

किडनी की सेहत को ठीक रखने में जिन खाद्य पदार्थों फायदेमंद पाया गया है, उनमें से एक अंगूर है। एक अध्ययन में पाया गया है कि किडनी रोग वाले चूहों में इलाज के साथ अंगूर का जूस देने से उनमें किडनी की सूजन को कम करने में सहायता मिली। इस तरह से संतरा, नींबू और खरबूजे के रस में साइट्रिक एसिड या साइट्रेट होता है। साइट्रेट मूत्र में कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी में पथरी को बनने से रोकने में सहायता करता है।

यदि आप भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, तो यह किडनी को साफ रखने के लिए पर्याप्त है। वयस्कों का शरीर करीब 60प्रतिशत पानी से बना होता है। किडनी को मूत्र उत्पादन करने के लिए पानी की जरूरत होती है। वहीं अगर आप कम पानी पीते हैं, तो पेशाब की मात्रा कम होती है। वहीं कम पानी पीने से किडनी पर ज्यादा दबाव बढ़ता है, जिससे किडनी में पथरी भी हो सकती है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले