वृंदावन। वृंदावन हरिनिकुंज चौराहे पर स्थित रॉयल भारती रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेस्टोरेंट के जेनरेटर रूम में अचानक आग लग गई। मौके पर धुआं उठता देख कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति संभाली और अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी थी, उसी स्थान पर भारी मात्रा में कमर्शियल गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खतरे को भांपते हुए सिलेंडरों के माध्यम से ही आग पर पानी और अन्य संसाधनों से नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी, लेकिन उनकी गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
रेस्टोरेंट के मैनेजर राजीव ने बताया कि सभी कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।






