सोमेंद्र पटेल, महराजगंज रायबरेली। विशाल दंगल का हुआ आयोजन पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग। ब्लॉक सभागार महराजगंज मे लोकतंत्र सेनानी सत्यनारायण गुप्ता की स्मृति शेष में महराजगंज ब्लॉक परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष की विशाल दंगल का आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू एवं वेद प्रकाश साहू व नगर वासियों के द्वारा किया गया जिसमें जनपद स्तर के पहलवान सहित राज्य स्तरीय पहलवानों ने भी शिरकत की। दंगल में मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू रहे। राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा की कुश्ती हमारे देश की पुरानी परंपरा है और भारत देश में तमाम पहलवान हुए हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है इस तरह के आयोजन से हमें वो प्रतिभाएं मिलती है जो छिपी रहती है। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा कि कई वर्षों से दंगल का आयोजन किया जाता है नगर वासी दंगल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं साथ ही जनपद और अन्य जिलों से भी पहलवान आते हैं अबकी बार महिला पहलवान मुख्य आकर्षण का केंद्र रही साथ ही जो पहलवान विजयी होता था उसको आए हुए अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।सैकड़ो कुश्ती हुई जिसमें हजारों रुपए पहलवानों को इनाम स्वरूप बांटे गए। इस मौके पर बाला मौर्य बावन बुजुर्ग बल्ला प्रधान पंकज गुप्ता बाबू चंद्र लखनऊवा व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू सिंह वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र बाबू नगर पंचायत यमुना प्रसाद जीबी सिंह शशि भदौरिया सभासद विनीत वैश्य नूरुल हसन धर्मेंद्र वर्मा शिवशरण साहू गया प्रसाद साहू सहित हजारों लोग मौजूद रहे।






