पूरनपुर /पीलीभीत। ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर नगरिया खुर्द कलां के ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिले। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी ग्राम पंचायत व पास पड़ोस में निवास करने वाले ग्राम प्रधानों की पंचायतों में कठिनाईयों से जीवन यापन करने बाले लोगों के बारे में उपमुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा कर उनको क्षेत्र की स्थति के बारे में अवगत कराया।
विकास खण्ड पूरनपुर के ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कलां के ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार बुधवार को लखनऊ पहुंचे और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिले। वहीं विवेकानन्द सरकार ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपने क्षेत्र में अस्पताल बनाने व 1171एकड़ सिंचाई विभाग की जमीन जो राजस्व विभाग में स्थानांतरित हुई है। उस बारे में विस्तार से चर्चा की इस पर ग्राम प्रधान ने उपमुख्यमंत्री से कहा कि जो जहां बैठा अथवा कच्चे पक्के घर बनाकर रह रहे हैं उनको वहीं रखा जाए और उनको मालिकाना हक दिया जाए। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने उनसे विस्तार से चर्चा की और तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभाग को आदेशित किया है। और जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं पर संज्ञान लेते उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्याएं खत्म की जाएंगी। वहीं नगरिया खुर्द कलां के ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार अपने क्षेत्र व गांव की समस्याओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारियों सहित अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखकर ग्राम पंचायत वासियों तथा क्षेत्र वासियों के लिए जनहित कार्यों में अहम भूमिका निभाने का कार्य पूर्ण तन्मयता से कर रहे हैं। वहीं बीते समय में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में स्टेडियम, लाईब्रेरी,लैब, बआउंड्रवआल, इंटरलाकिंग रोड, खड़ंजा,पुलिया,तथा नाला साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर सरकार की अन्य योजनाओं के कार्य पूर्ण निष्ठापूर्वक कराए गए हैं। इस पर उप मुख्यमंत्री बृजेश कुमार पाठक ने उनको बधाई व सरकार की योजनाओं को विशेष तरीके से लागू कराने को कहा है। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।






