सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार - नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 सेसेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार - नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से

मायावती जी अब ना दलितो की रही न पिछड़ों और मुसलमानो की – रज्जू खान

भाजपा की तारीफ व सपा कांग्रेस पर मायावती कर रही झूठे हमले, अखिलेश यादव ही सामाजिक न्याय की आवाज है, बसपा, भाजपा को फायदा पहुंचाने का औजार बन चुकी है

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 9, 2025

Mayawati ji is no longer of the Dalits nor of the backward classes and Muslims - Rajju Khan

रायबरेली ब्यूरो। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट ने कहा कि आज सामाजिक न्याय के प्रौद्धा मान्यवर काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती जी के भाषण ने साफ़ कर दिया कि अब उनका राजनीतिक संतुलन पूरी तरह खो चुका है।

जिन्होंने दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की आवाज़ बनकर राजनीति शुरू की थी, वही आज भाजपा की तारीफ और कांग्रेस-सपा पर झूठे हमले करके जनता को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने अपने भाषण में जहाँ एक ओर भाजपा सरकार की सराहना की, वहीं सपा-कांग्रेस को निशाना बनाकर यह साबित कर दिया कि अब बसपा भाजपा की “बी-टीम” बन चुकी है।

रज्जू खान ने कहा कि मायावती जी को याद रखना चाहिए —
जिस भाजपा ने बाबा साहब के संविधान पर सबसे ज़्यादा वार किए, जिसने दलितों और मुसलमानों को हाशिए पर धकेला, जिसने बेरोज़गारी, महँगाई और नफरत की राजनीति से देश को बाँटा उसी सरकार की तारीफ करना उनके पुराने सिद्धांतों के साथ विश्वासघात है ।

रज्जू खान ने कहा कि दलित, पिछड़ा, मुसलमान और गरीब वर्ग मायावती जी की चाल समझ चुका है।जनता जान चुकी है कि बसपा अब सिर्फ़ भाजपा को फायदा पहुँचाने का औज़ार बन चुकी है। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ही आज वास्तविक समाजिक न्याय की आवाज़ हैं जो संविधान बचाने की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले