दैनिक अयोध्या टाइम्स
कैराना: विधायक अशरफ अली पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी मांगा हसन के आवास पर पहुंचे। जहां समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। वहीं उन्होंने घंटों रहकर सभी से बातचीत कर प्रदेश सरकार व पार्टी की नीतियों को साझा किया।
दोपहर चार बजे नगर के मोहल्ला आलकला में स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी मांगा हसन के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से थानाभव विधायक अशरफ अली पहुंचे। वहां जहानपुरा के पूर्व प्रधान व सहकारी सघं के चैयरमैन चौधरी जनाब अली सहित गणमान्य लोगों से भेट की गई।
विधायक ने कानून व्यवस्था सहित प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान करते हुए। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नीतियों को साझा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही। इस दौरान जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन गफ्फार अली, सभासद चौधरी महबूब अली, पत्रकार संगठन कैराना के सरंक्षक सुधीर चौधरी, महराब चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सोहराब चौधरी, स्वदेश पवांर, उस्मान चौधरी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।






