मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ
देवरिया। उड़ीसा राज्य के अंतरराष्ट्रीय जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, कटक में आयोजित 4वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में देवरिया जनपद के खुखुन्दू के आयान 11 वर्षीय बिन लियाकत (पुत्र – लियाकत अहमद) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक पर कब्ज़ा जमाया।आयान ने अपनी लाजवाब खेल प्रतिभा और दमदार रणनीति से क्रमशः पांडिचेरी 5-2 पश्चिम बंगाल 12-3 बिहार 10 -6 नागालैंड 4-1दिल्ली 11-5 की अंतर से पराजित करते हुए
सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही आयान बिना लिया कर के पिता लियाकत अहमद कहा कि मेरे पुत्र को राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त करना मेरे परिवार ही नहीं इस क्षेत्र, जनपद और मंडल के लिए गौरव का छण है। मेरा पुत्र बचपन से ही कुछ इस तरह की गतिविधियां करता था जो आज 11 वर्ष की उम्र में दिखाई दिया।
अयान के कोच माधव वर्मा ने गुण को पहचाना और आगे ले जाने का सपना मुझे दिखाया था। वह सपना आज पूरा हो गया। यू पी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार कुशवाहा ने कहा कि मेरे विद्यालय का कक्षा 6 का विद्यार्थी जो गौरव हासिल किया वह मेरे विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र और प्रदेश के लिए गौरव का छड है।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जनपदीय कोच गिरीश चंद्र सिंह, देवरिया के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव जय जयसवाल ने हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।