मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड आईपीओ: हाई-स्पीड ग्रोथ की सवारी पर निवेशकों की नजरें

30 अक्टूबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

will open its initial public offering on October 30

मुंबई (अनिल बेदाग): दोपहिया हेलमेट और एक्सेसरीज़ सेगमेंट की अग्रणी कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड 30 अक्टूबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है। ₹5 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया गया है।

यह इश्यू 3 नवंबर, 2025 तक खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह विंडो 29 अक्टूबर को खुलेगी। इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक कुल 7,786,120 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से मधु भूषण खुराना (38 लाख शेयर), सिद्धार्थ भूषण खुराना, चांद खुराना और अन्य निवेशक शामिल हैं।

निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। स्टड्स का यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए तेजी से बढ़ते दोपहिया बाजार में कदम रखने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले