राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताजराम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ? - सी.पी. राधाकृष्णन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; युवाओं से बौद्धिक अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना बनाए रखने की अपील की - दुष्कर्मी द्वारिका धरिकार को 20 वर्ष की जेल, जुर्माने की राशि से ₹30 हजार पीड़िता को देने का आदेश - ​झरियवां धाम में गूंजेंगे वैदिक मंत्र: भिखारी बाबा के सानिध्य में 14 जनवरी से शुरू होगा विराट रूद्र महायज्ञ - सुधीर चौधरी के सिर सजा पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष का ताज

सोनभद्र: दुद्धी क्षेत्र में यूपी बोर्ड की शारीरिक शिक्षा परीक्षा सकुशल संपन्न

हाईस्कूल को ग्रेड और इंटरमीडिएट को मिलेंगे अंक

EDITED BY: Ground Reporter

UPDATED: Sunday, January 11, 2026

दुद्धी/सोनभद्र (अमान खान ब्यूरो चीफ): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा शनिवार, 10 जनवरी 2026 को दुद्धी क्षेत्र सहित पूरे जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, जिससे कहीं भी किसी अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली।

कड़ी निगरानी में हुई पारदर्शी परीक्षा

​माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के क्रम में यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में आयोजित की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा सभी केंद्रों को गोपनीय प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए थे। दुद्धी क्षेत्र के मुख्य केंद्रों जैसे आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली, शिवम इंटर कॉलेज महुली तथा जगदीश्वर इंटर कॉलेज जोरूखाड़ में परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर मानकों के अनुसार कड़ी निगरानी रखी गई।

अंक और ग्रेड का विवरण

​जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि:

  • हाईस्कूल: छात्रों को प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड प्रदान किए जाएंगे।
  • इंटरमीडिएट: छात्रों को विषय में प्राप्त अंक दिए जाएंगे। ये सभी अंक और ग्रेड यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे, जो छात्र-छात्राओं के अंतिम अंकपत्र (मार्क्सशीट) में भी अंकित होंगे।

12 जनवरी से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

​शारीरिक शिक्षा की परीक्षा संपन्न होने के साथ ही विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं की भी तैयारी तेज कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा घोषित समय-सारिणी के अनुसार:

  • परीक्षा अवधि: 12 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक।
  • नियम: जनपद के सभी विद्यालयों में एक ही तिथि पर एक जैसे प्रश्नपत्रों के माध्यम से परीक्षा होगी।

“परीक्षा की गुणवत्ता और एकरूपता बनाए रखने के लिए पूरे जनपद में एक ही समय-सारिणी लागू की गई है। सभी केंद्रों को शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं।” — जयराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले