ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युगग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युग

एसडीएम दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व मे जिले में घरघोड़ा SIR मे 98.90% वितरण दर मे सबसे आगे

तेजी पकड़ रहा डिजिटाइजेशन अभियान

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, November 17, 2025

Under the leadership of SDM Durga Prasad, Gharghoda SIR leads in the district with 98.90% distribution rate.

पुलकित दास महंत

घरघोड़ा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 के तहत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण एवं संग्रहण के कार्य में घरघोड़ा क्षेत्र ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी (रा.) (आईएएस ) के निरंतर मार्गदर्शन और कड़ी समीक्षा से घरघोड़ा का डिस्ट्रीब्यूशन प्रतिशत आज 98.90% पहुँच गया, जो पूरे जिले में सबसे अधिक है।

बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर्स और संलग्न ऑपरेटर्स की प्रगति की समीक्षा एसडीएम द्वारा नियमित तौर पर की जा रही है। दिनांक 16/11/2025 को कम प्रगति वाले मतदान केंद्रों के बीएलओ की समीक्षा के बाद आज 17/11/2025 को उन सभी बीएलओ को ऑपरेटर्स के साथ बैठाकर कार्य कराया गया, जिससे कार्य में तेजी आई और लक्ष्य समय पर पूरा होने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई। इस समीक्षा बैठक में एसडीएम दुर्गा प्रसाद के साथ तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता तथा नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों के सम्मिलित प्रयास और सतत मॉनिटरिंग से घरघोड़ा में न केवल गणना पत्रक वितरण में रिकॉर्ड उपलब्धि मिली है, बल्कि डिजिटाइजेशन कार्य को भी तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासनिक टीम के मजबूत समन्वय और एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के प्रभावी नेतृत्व ने घरघोड़ा को जिले में शीर्ष स्थान दिलाया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी प्रक्रियाओं को नियत समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले