सरसावा(अंजू प्रताप)। पुलिस ने मिशन शक्ति फेज–5 और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखने के साथ-साथ महिलाओं को डिजिटल सशक्तिकरण और साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। थाना प्रभारी सजीव कुमार के नेतृत्व में एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के दौरान टीम ने एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक, यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी और पंजाब एंड सिंध बैंक का निरीक्षण किया। बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई और उन्हें आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया।
पुलिस टीम ने नागरिकों को सतर्कता बरतने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की। वहीं महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल अरेस्टिंग जैसी झूठी अफवाहों से सावधान रहने, साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, अनचाहे लिंक और सोशल मीडिया ठगी से बचने के तरीके बताए गए। टीम ने महिलाओं को साइबर शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट की जानकारी दी, साथ ही वूमेन पावर लाइन 1090, एंबुलेंस सेवा 108 और पुलिस आपातकालीन सेवा 112 के बारे में भी बताया।





