सोयल आलम सिटी रिपोर्टर डी ए टी न्यूज सुपौल
बिहार । विधान सभा आम निर्वाचन चुनाव 2025 को लेकर सुपौल जिलान्तर्गत त्रिवेणीगंज विधान सभा में अनुपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार के आगमन हुआ, आगमन होते हि जेडीयू एवं बीजेपी के कार्यकर्ता ने जमकर नारा और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित सभी कार्यकर्ता को भी हौसला बुलंद हुआ,जैसा की सबको मालूम है त्रिवेणीगंज विधान सभा से सोनम रानी सरदार जेडीयू से अपना किस्मत आजमा रहीं है।
श्री नीतीश कुमार के अगामन से जनताओं में काफी खुशी का माहौल देखा गया। श्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान बिहार की विकास एवं महिलाओं की अधिकार, एवं सुरक्षा और रोजगार की बातों को रखा और त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी सोनम रानी सरदार के लिए आम जनताओ से वोट देने की अपील किया। मंच पर उपस्थित मंत्री, सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता






