धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अगामन पर जेडीयू कार्यकर्ता में खुशी का लहर

श्री नीतीश कुमार के अगामन से जनताओं में काफी खुशी का माहौल देखा गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 4, 2025

There is a wave of happiness among JDU workers on the arrival of Chief Minister Shri Nitish Kumar in Triveniganj assembly constituency.

सोयल आलम सिटी रिपोर्टर डी ए टी न्यूज सुपौल

बिहार । विधान सभा आम निर्वाचन चुनाव 2025 को लेकर सुपौल जिलान्तर्गत त्रिवेणीगंज विधान सभा में अनुपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार के आगमन हुआ, आगमन होते हि जेडीयू एवं बीजेपी के कार्यकर्ता ने जमकर नारा और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित सभी कार्यकर्ता को भी हौसला बुलंद हुआ,जैसा की सबको मालूम है त्रिवेणीगंज विधान सभा से सोनम रानी सरदार जेडीयू से अपना किस्मत आजमा रहीं है।

श्री नीतीश कुमार के अगामन से जनताओं में काफी खुशी का माहौल देखा गया। श्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान बिहार की विकास एवं महिलाओं की अधिकार, एवं सुरक्षा और रोजगार की बातों को रखा और त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी सोनम रानी सरदार के लिए आम जनताओ से वोट देने की अपील किया। मंच पर उपस्थित मंत्री, सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले