अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

पुलिस ने सामूहिक अनाचार के आरोपियों को अथक प्रयास से 24 घंटे के भीतर में किया गिरफ्तार

थाना चांपा क्षेत्रांतर्गत एक गंभीर अपराध की रिपोर्ट पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने मात्र कुछ ही समय में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 2, 2025

The police made tireless efforts to arrest the accused of gang rape within 24 hours.

पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी । थाना चांपा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 01:30 बजे से 02:00 बजे के बीच चांपा क्षेत्र में कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल में बैठाकर उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी -बारी से सामूहिक अनाचार किया एवं मौके से फरार हो गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा श्री यदुमणि सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता एवं साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा चांपा क्षेत्र के विभिन्न संभावित सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करने में सफलता प्राप्त की गई।

टीम द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—

  1. पदीप मनहर पिता दिलीप मनहर, उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरा नाल डिपरापारा वार्ड नंबर 14 चापा
  2. शिवम बंजारे पिता पंचराम बंजारे, उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरानाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
  3. कृष्णा खुटे पिता मुकेश खुटे, उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरानाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
  4. अनिल महिलांगे पिता दिलेराम महिलांगे उम्र 19 वर्ष घोघरानाला मण्डल पारा वार्ड नंबर 13 चाम्पा
  5. सुरज टंडन पिता अयोध्या प्रसाद टंडन, उम्र 19 वर्ष घोघरानाला चांदुपारा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
  6. दीपेश कुमार कुर्रे पिता रोहित कुमार कुर्रे, उम्र 19 वर्ष घोघरानाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चाम्पा
  7. शानू मीरझा पिता शांति लाल मीरझा उम्र 19 वर्ष निवासी सभी आरोपी घोघरा नाला चांपा

पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय महिला को अकेला पाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिए।

पुलिस टीम ने तत्परता एवं तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर समाज में एक सशक्त संदेश दिया है कि ऐसे जघन्य अपराधों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

जिला पुलिस कप्तान श्री विजय कुमार पाण्डेय ने इस प्रकरण में पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अज्ञात आरोपियों को जल्द ही पतासाजी कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने में तत्परता बरती है यह कार्रवाई महिलाओं एवं समाज की सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारी प्राथमिकता यह है कि किसी भी महिला के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को शीघ्र ही कानून के कठघरे में खड़ा किया जाए।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, साइबर टीम से ASI विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक माखन साहू, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह, थाना चाम्पा से उप निरीक्षक सीलमनी टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, ज्ञान प्रकाश खाखा प्रधान आरक्षक वेंकट पाटले, आरक्षक शंकर सिंह राजपूत, आकाश कलोसिया मुद्रिका दुबे, वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी की विशेष भूमिका रही।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले