अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

सर्किट हाउस सभागार में संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरणपाल कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध की जाए कड़ी कार्रवाई - किरणपाल कश्यप जनप्रतिनिधियों के पत्रों का अधिकारी समय से लिखित में दें जवाब - सभापति, सभापति द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के व्यवहार एवं कार्यों के प्रति सक्रियता की प्रशंसा की गयी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 12, 2025

The officers should reply to the letters of public representatives in writing in time - Chairman

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति” के सभापति किरण पाल कश्यप की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त शिपू गिरि, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा समिति के सभापति को ओडीओपी उत्पाद काष्ठ निर्मित वुड़न फ्लावर पोट एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।
सभापति द्वारा ग्राम्य विकास, नगर विकास, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विकास, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, गृह, ऊर्जा, आबकारी, सांस्कृतिक, पर्यटन, होमगार्ड, पर्यावरण, पंचायती राज, लोक निर्माण, डूडा, प्राविधिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यापार कर, गन्ना, ग्रामीण अभियन्त्रण, आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथ, चीनी, विद्युत सुरक्षा, कारागार, भूतत्व एवं खिनजकर्म, दुग्ध विकास, सहकारिता, समाज कल्याण, आयुष, पशुपालन विभाग से संबंधित माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों, जिला स्तर पर अनुमन्य प्रोटोकाल एवं सुविधा तथा सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली गयी।

सभापति ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को समिति के उद्देश्यों की जानकारी देकर निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर समय से कार्यवाही करते हुए लिखित में जानकारी देने को कहा। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी के उत्तरदायित्व निर्धारित है जिस पर सभी के द्वारा कार्य किया जाता है। सभी अधिकारी निर्धारित उत्तरदायित्वों को समय से पूर्ण करें।

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु पाईपलाइन बिछाने के लिए जो सड़कें तोडी गयी है उन्हें यथाशीघ्र रिस्टोर करना सुनिश्चित करें। उन्होने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूर्ण संवेदनशीलता के साथ चलाया जाए। खाद्य एवं रसद विभाग सुनिश्चित करें कि सभी पात्रों को समय से और पूरा राशन मिले। आबकारी एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। नई पीढी के उज्ज्वल भविष्य के लिए नशे से मुक्ति हेतु उन्हें संवेदीकृत किया जाए।

गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि किसानांे का अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। सहकारिता विभाग सुनिश्चित कराए कि किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता रहे। पशुपालन विभाग सुनिश्चित कराए कि सड़कों पर छुट्टा पशु न घूमें एंव गोआश्रय स्थलों पर चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे।

जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के व्यवहार एवं कार्यों के प्रति सक्रियता की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने धन्यवाद देते हुए समिति को आश्वस्त कराया कि समिति के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होने सभापति महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को बेहतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, अनुसचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दिक्षित, प्रतिवेदक अर्चित वाजपेयी, अपर निजी सचिव विकास यादव सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले