अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

सरयू घाट को जगमगायेंगे निगम गौशाला के दिए

महापौर डॉ. अजय कुमार ने अयोध्या भेजने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को सौंपे पांच हजार दीपक

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 13, 2025

The lamps of the corporation cow shelter will illuminate the Saryu Ghat.

रविंदर खुराना/चिराग भाटिया
सहारनपुर।
दीपावली के पावन पर्व पर अयोध्या में सरयू घाट सहारनपुर नगर निगम की गौशाला के गोमय दीपों से भी जगमगायेंगे। इसके लिए नगर निगम ने पांच हजार गौमय दीपक अयोध्या भेजे हैं। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज अयोध्या भेजने के लिए ये दीपक निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा को सौंपे।

महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी के बाद इस वर्ष दीपोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह है। अयोध्या में भी इस वर्ष दीपावली पर्व और अधिक उत्साह से मनाया जा रहा है। इस दीपोत्सव में नगर निगम सहारनपुर भी साझेदारी करने के लिए गोबर से निर्मित पांच हजार दीपक अयोध्या भेज रहा है।

ये गौमय दिए भी अयोध्या के सरयू तट को जगमगाएंेगे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम की कान्हा उपवन गौशाला में निर्मित दीपों की धूम पूरे देश में है। गौशाला की वेबसाइट के अलावा अनेक ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर देशभर से इनकी मांग आ रही है। इसके अलावा भी अनेक उत्पाद निगम की गौशाला में बनाये जा रहे हैं, जिनके लिए निगम गौशाला को अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

गौशाला प्रभारी डॉ.मिश्रा ने बताया कि गौशाला में निर्मित गौमय दीपों की एक विशेषता यह है कि ये पानी में भी तैरते है और उपयोग के बाद इन्हें खाद के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दृष्टि से ये दीपक इको फ्रेंडली भी है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले