संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर :- समाज सेवा के प्रति समर्पित यती संकल्प संस्थान ने इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल करते हुए सेवा बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बीच दीपक,बाती और मिठाई का वितरण कर सच्ची दीपावली मनाई।
संस्थान की सचिव नीतू सिंह ने कहा कि “दीपावली केवल सजावट का त्योहार नहीं,बल्कि यह मानवता और सेवा की भावना का उत्सव है।”
संस्थान के सदस्यों ने घर-घर जाकर दीप बाँटे, बच्चों के चेहरों पर चमक और परिवारों की आँखों में आभार देखकर लगा कि सच्ची दीपावली वही है जहाँ किसी का अंधकार मिटे और दिलों में रोशनी जगमगाए।
अंत में संस्थान ने सभी नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए यह संकल्प दोहराया कि ऐसे सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे समाज के हर कोने तक प्रेम और संवेदना की ज्योति पहुँचे।






