ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युगग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युग

नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

* आरोपी दादूराम महिपाल उम्र 19 साल निवासी तनौद नवागांव थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा, * आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2),333,87, 64(2)(ड) BNS, 6 लैंगिग अपराधों का बालको से संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, November 20, 2025

The accused who sexually exploited a minor girl by luring her with the promise of marriage has been arrested. Action taken by Shivrinarayan police station.

पुलकित दास महंत

छत्तीसगढ़। मामले का विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका को आरोपी दिनांक 05.10.2025 को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 436/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में आरोपी दादूराम महिपाल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना एवं शादी का झांसा देकर जबदस्ती दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.11.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, प्रआर तारिकेश पांण्डेय, आरक्षक खुरेंद्र शुक्ला थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले