नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 को किया संबोधित - द्रौपदी मुर्मु ने एनआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह को किया संबोधित - क्षमा का दिव्य पाठ: हमला करते-करते बीच में ही रुककर भगवान गणेश ने तक्षक को भक्ति के मार्ग पर चलने की दी सीख - समोसे, चाय और जुर्म: सोनी सब पर डिटेक्टिव एकेन बाबू के केसेस को कहां से मिलती है ऊर्जा – अनिर्बान चक्रबर्ती ने किया खुलासा - बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण व स्वस्थ जीवन शैली के प्रति किया जागरूकनरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 को किया संबोधित - द्रौपदी मुर्मु ने एनआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह को किया संबोधित - क्षमा का दिव्य पाठ: हमला करते-करते बीच में ही रुककर भगवान गणेश ने तक्षक को भक्ति के मार्ग पर चलने की दी सीख - समोसे, चाय और जुर्म: सोनी सब पर डिटेक्टिव एकेन बाबू के केसेस को कहां से मिलती है ऊर्जा – अनिर्बान चक्रबर्ती ने किया खुलासा - बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण व स्वस्थ जीवन शैली के प्रति किया जागरूक

अस्पताल के अंदर घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपी ज्वाला सिंह पिता रघुराज सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी महंत थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा, आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 121(2), 221, 132,324 (4) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, November 19, 2025

The accused who entered the hospital and assaulted was arrested; prompt action by Navagarh police station.

पुलकित दास महंत

छत्तीसगढ़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं की सूचक प्रतिक राठौर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.11.2025 को दोपहर 02/30 बजे अस्पताल में बैठकर टीवी की मरीज का सैंपल को जिला अस्पताल जांजगीर ले जाने के लिए पैकिंग कर रहा था तभी ग्राम महंत निवासी ज्वाला सिंह आरोग्य अस्पताल महंत के अंदर घुसकर तुम मेरे खिलाफ पहले थाना में रिपोर्ट किये हो कह कर जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौज करते हुए अपने हाथ में रखें डंडा से मारपीट करने लगा बीच बचाव करने अस्पताल के अन्य स्टाफ आए तो उनको भी जान से मारने की धमकी दे रहा था और प्रार्थी के मोबाइल को हाथ से छीन कर जमीन पर पटक दिया है जिससे मोबाइल टूट गया है और मारपीट करने से चोट लगा है कि सूचना पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर श्री विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक कमलेश शेन्डे के नेतृत्व तत्काल कार्यवाही करते हुवे आरोपी ज्वाला सिंह को पकड़ कर हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश सेडे थाना प्रभारी नवागढ़, प्रधान आरक्षक मथुरा केशी,आरक्षक रमेश भारद्वाज, चंद्रमणि कश्यप एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले