सोयल आलम रिपोर्टर सुपौल बिहार
बिहार । व्यवहार न्यायालय सुपौल का 11 वा स्थापना दिवस सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन कर अनंत सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल,राहुल उपाध्याय,प्रधान जज परिवार न्यायालय, गजनफर हैदर एडीजे ,सावन कुमार जिलाधिकारी सुपौल, आर एस सारथ पुलिस अधीक्षक सुपौल,अफजल आलम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल,एव बार एसोसिएशन, व्यवहार न्यायालय सुपौल,अन्य लोगों ने विधिवत कार्यक्रम का शुरुआत कराया, अपने संबोधन में गजनफर हैदर एडीजे प्रथम ने कहा सुपौल बहुत ही शांत जिला है जहां भी रहूंगा सुपौल जरूर याद रहेगा, यहां के अधिवक्ताओं का भी बहुत सहयोग मिलता रहेगा, राहुल उपाध्याय जज साहब ने कहा उच्च न्यायालय के खंड भी भविष्य में स्थापित हो , अनंत सिंह , डिस्ट्रिक्ट जज ने कहा ने दो दिन में भी मामला का निबटारा किया जा सकता अधिवक्ताओं से अनुरोध किए सभी सहयोग करे ताकि ग्रामीण इलाके से जो लोग कोर्ट आते है उनकी भी परेशानी दूर होगी। इस अवसर पर चंदन पौधा वृक्षारोपण किया गया। केक काट कर खुशी मनाई गई,




