मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

थम्मा का नया गीत “रहें ना रहें हम”-दिल की गहराइयों को छूने वाला सुर

सचिन-जिगर और अमिताभ भट्टाचार्य की जादुई तिकड़ी ने रचा प्रेम का दर्दभरा तराना, सौम्यदीप सरकार की आवाज़ में थम्मा का आत्मीय गीत रिलीज़

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, October 12, 2025

Thamma's new song "Rahen Na Rahen Hum" - a heart-touching tune

मुंबई (अनिल बेदाग): ऊर्जावान डांस ट्रैक्स के बाद, थम्मा के निर्माताओं ने अब दिल को छू जाने वाला प्रेम गीत “रहें ना रहें हम” पेश किया है। इस भावनात्मक धुन को गाया है सौम्यदीप सरकार ने, जबकि संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने इसे सुरों में ढाला है। इसके गहरे और अर्थपूर्ण बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने।

फ़िल्म के पहले दो ट्रैक्स “तुम मेरे ना हुए” और “दिलबर की आँखों का” अपनी लयबद्धता और जोशीले अंदाज़ के लिए सराहे गए थे। लेकिन “रहें ना रहें हम” एकदम विपरीत दिशा में जाता है, जहाँ रफ़्तार थम जाती है और भावनाएँ केंद्र में आ जाती हैं। यह गीत प्यार, बिछड़ने और यादों के बीच की उस नाजुक खामोशी को बख़ूबी महसूस कराता है, जो आख़िरी सुर के बाद भी दिल में गूंजती रहती है।

संगीतकार सचिन-जिगर ने इस गीत के बारे में कहा, “रहें ना रहें हम ऐसा गीत है जो बोलने से ज़्यादा महसूस होता है। हमने कोशिश की कि जुदाई के उस शांत दर्द को पकड़ सकें — जो दिल पर गहरा असर छोड़ता है। अमिताभ के शब्द और सौम्यदीप की आवाज़ ने उस भावना को बख़ूबी जीवंत कर दिया है। हमें यक़ीन है कि यह गीत हर उस दिल को छूएगा जिसने कभी सच्चा प्यार महसूस किया है।”

मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया के सहयोग से जारी, “रहें ना रहें हम” अब सभी प्रमुख म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले