ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युगग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युग

बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षक हर संभव प्रयास करें- प्राचार्य पटेल

शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षक नवाचार करें

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, November 17, 2025

Teachers should make every possible effort for the overall development of children – Principal Patel

सारंगढ़- संकुल प्राचार्य एल पी पटेल ने आज अपने अधीनस्थ संकुल बूटीपारा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला बिरसिंहडीह,शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंवरपुर,शासकीय प्राथमिक शाला बरदरहा का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षकों को नवाचारी और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से हरसंभव प्रयास करने निर्देशित किया।

संकुल प्राचार्य एल पी पटेल ने शिक्षकों को बच्चों के सुखद और सुरक्षित भविष्य के लिए पठन पाठन के साथ साथ विविध जीवन कौशल और ,व्यवसायिक शिक्षा को भी प्राथमिकता देने निर्देशित किया। प्राचार्य पटेल ने प्राथमिक शाला बीरसिंहडीह के बच्चों से बुनियादी और मूलभूत शिक्षा के अंतर्गत हिंदी,अंग्रेजी पुस्तक का वाचन, पहाड़ा ,गिनती के प्रश्न पूछे। जिस पर बच्चों ने संतोषप्रद जबाव दिए।उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों को अंग्रेजी के छोटे छोटे वाक्यों का प्रयोग करना सिखाए। तथा उसे दिनचर्या में शामिल करने बच्चों को प्रेरित करें।

इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालय बिरसिंहडीह के अवलोकन के दरम्यान एक शिक्षिका संतान पालन अवकाश पर मिली। एकल शिक्षकीय होने के कारण संकुल समन्वयक को तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था करने निर्देशित किया। निरीक्षण के अनुक्रम में संकुल प्राचार्य एल पी पटेल ने प्राथमिक शाला चंवरपुर और बरदरहा का भी औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों से पठन पाठन संबंधित चर्चा कर उन्हें पढ़ाई लिखाई करने प्रोत्साहित किया।उन्होंने संस्था प्रमुखों से कहा कि एफ एल एन आधारित गतिविधि युक्त शिक्षा और बच्चों के स्तर,क्षमता,रुचि और आयु के अनुरूप शिक्षा देने निर्देशित किया।

प्राचार्य एल पी पटेल ने कहा कि बच्चों और स्कूलों के समग्र विकास के लिए निरंतर नवाचारी और तकनीकीयुक्त शिक्षा का प्रयोग करें। उन्होंने संस्था प्रमुखों से लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया। प्राचार्य पटेल ने शिक्षकों को सीमित और उपलब्ध संसाधनों से ही बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा प्राथमिक शिक्षा जीवन की बुनियाद है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले