अजय कुमार सहरसा
बिहार। बच्चों में प्रतिभा की भावना जागृत करने और उनके झिझक को दूर करने के लिए रविवार को चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी, कोशी रेंज द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता परीक्षा में सोसाइटी के 35 सदस्य विद्यालयों के 3500 छात्र छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया ।
परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सचिव अमित कुमार,अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि स्थित मनोहर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 30 विद्यालयों के लगभग 3000 बच्चों ने तीन पालियों भाग लिया जबकि बरसम स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 500 छात्र छात्राओं ने एक पाली में भाग लिया । परीक्षा के सफल संचालन के लिए दोनों केंद्र पर पुलिस बल मौजूद थे।
कक्षा एक से कक्षा दस तक के बच्चों के लिए आयोजित इस परीक्षा में बच्चों ने दस ग्रुपों में भाग लेकर हिंदी, गणित अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान और विज्ञान से संबंधित विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर दिए। परीक्षा के सफल संचालन में अभिभावकों ने भी अपना योगदान दिया। सहरसा केन्द्र के केंद्राधीक्षक के रूप में रमन कुमार वर्मा और बरसम परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के रूप में बिट्टू कुमार मौजूद थे ।
परीक्षा संयोजक प्रवीण कुमार प्रिंस ने दोनों केंद्रों पर बच्चों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा । अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा बच्चों में ज्ञान, कौशल, योग्यता और अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने के उद्देश्य से इस प्रकार के परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। सचिव अमित कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के परीक्षा के आयोजन से बच्चों में ज्ञान और समझ का परीक्षण होता है तथा प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान होती है।
केंद्राधीक्षक रमन कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा में सफल बच्चों को समारोह आयोजित कर पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य संरक्षक रमण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, सचिव अमित कुमार, उपसचिव प्रवीण कुमार प्रिंस, प्रवक्ता संजय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात आनंद, अंकेक्षक प्रमोद कुमार यादव कार्य कारिणी सदस्य बिट्टू कुमार, जीवन कुमार, ललिकांत कुमार और सदस्य विकाश कुमार, हिमांशु प्रणव, अभिमन्यु कुमार, मो. जफीरुद्दीन, मो. फारूक आजम, सुशील कुमार सुमन, सुशील कुमार, सुभाष सिंह, वकील कुमार, रतन कुमार, नवशांत आनंद, मन्नू कुमार, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार, शशि भूषण कुमार, बलराम कुमार, इंद्र भूषण कुमार, ललित कुमार, वीर कुमार, सुशील कुमार, रजनीश कुमार रंजन, प्रशांत प्रियदर्शी, प्रवीण कुमार पासवान एवं अन्यों का पूर्ण सहयोग मिला।




