सुल्तानपुर रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर। जनपद के विधानसभा क्षेत्र लंभुआ में आज 181 फीट लंबी तिरंगा यात्रा के साथ धोपाप आदि गंगा गोमती से जल लेकर जलाभिशेख करने भक्तगण जनवरी नाथ धाम पर शंकर जी का शक्तिपीठ जो काफी समय पुराना हो चुका है प्रतिवर्ष की तरह सबसे लंबी तिरंगा और कावड़ यात्रा भक्तों द्वारा भगवान शिव की शक्ति का मंचन होता हुआ रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से धोपाप धाम से बहुत प्रातः ही जल लेकर साजो सज्जा के साथ शाहगढ कुटिवा कमल सरोवर शोभीपुर मामपुर रामपुर कुर्मीयान सेमरी पुल होते हुए लम्भुआ नगर पंचायत से दियरा रोड मोड़ से दर्शकों का मन मोहने हुए चौकिया मोड़ पर आतिशबाजी करते हुए लम्भुआ थाना कोतवाली पर पहुंची और हनुमान जी के मन्दिर के सामने से झांकियां होते हुए पुनः बाजार होते हुए ब्लॉक रोड पर दर्शकों का मन मोहते हुए जनवारी नाथ धाम के लिए रवाना हो गई वहीं कोतवाली निरीक्षक अखिलेश सिंह वा उनके मातहत उप निरीक्षक अरविंद राम वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र और उनके मातहत सिपाहियों ने जाम से निजात पाने के लिए काफी मेहनत मशक्कत की जिससे आकस्मिक सेवाएं बाधित ना हों नगर पंचायत अवनीश सिंह अंगद भी कार्यक्रम में तन मन धन से कार्यक्रम में पूरा सहयोग करते हुए एक मंच पर स्वयं मौजूद रहे।






